एसपी सिटी ने किया कोतवाली का वार्षिक मुआयना, ‘बड़े साहब’ को देख फरियाद सुनाने पहुंचे फरियादी





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में बुधवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पूरी कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वो कोतवाली के पीछे बन रहे आरक्षी आवास तक पहुंचे और उसका भी जायजा लिया। वहां से वो सीसीटीएनएस कक्ष में पहुंचे और अधीनस्थों से जानकारी ली। इसके बाद एसपी सिटी ने मालखाना, कारागार, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। बाहर रखे असलहों की जानकारी ली और मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्हें डिसमेंटल कराकर उन्हें लॉक कराया। शस्त्रों के बाबत उनसे पूछा कि कौन से असलहे किस तरह से लोड व फायर किए जाते हैं। कुछ को हिचकते देख क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी व कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य को निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने महिलाओं के लिए बनाए गए महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया और वहां हुए कार्यों को देख संतोष जताया। वहां से वो मेस, आरक्षी बैरक आदि का मुआयना किया। पीछे अपराध में संलिप्त बाइकें रखी गई थीं, जिस पर उन्होंने उन्हें समुचित ढंग से रखवाने का निर्देश दिया। एसपी सिटी के दौरे के दौरान कुछ फरियादियों को पता चला कि बड़े साहब आ रहे हैं, जिस पर वो भी अपनी फरियाद लेकर उन्हें सुनाने लगे, जिसे सुनकर उन्होंने कोतवाल को निर्देश दिया। वहां से वो कार्यालय पहुंचे और कोतवाली के आवश्यक अभिलेखों को देखा। मुआयने के दौरान कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने सीओ व कोतवाल को समुचित दिशानिर्देश दिया। इस मौके पर सीओ व कोतवाल के अलावा एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, सभी हल्कों के एसआई व कांस्टेबल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जातिवाद व साम्प्रदायिकता के दौर में स्वामी विवेकानंद के आदर्श ही कर सकते हैं देश में सुख शांति की स्थापना - डॉ. विजय यादव
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान, किसान संगठनों से भी निर्णय स्वीकार करने की उम्मीद - डॉ. विजय यादव >>