जिलास्तरीय स्वास्थ्य शिविर लगवाएगा जनकल्याण समिति


सैदपुर, गाजीपुर। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति द्वारा रविवार को नगर के दयानंद बाल मंदिर स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम को जिला स्तरीय बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई चिकित्सक मौजूद होंगे। इस दौरान निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज