संक्रमित वृद्धा की मौत, 14 नए संक्रमित मिलने से बढ़ी प्रशासन की चिंता





दिलदारनगर। जिले में कोरोना संक्रमित एक अन्य महिला की मौत हो गई। जिसके साथ ही कुल संख्या 80 पर पहुंच गई है। दिलदारनगर के भदौरा निवासिनी आशिमा खातून 67 पत्नी सरफुद्दीन खान 1 साल से डायबिटीज व उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं। 20 दिनों पूर्व उन्हें बुखार हुआ तो वो उपचार करा रही थीं। इस बीच 6 दिसंबर को सांस लेने में समस्या होने पर उपचार कराया गया लेकिन लाभ न होने पर 10 दिसंबर को बीएचयू ले जाया गया। वहां जांच में वो संक्रमित पाई गईं। वहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और 18 दिसंबर की रात में मौत हो गई। ..................

इसके अलावा जिले में 14 नए संक्रमित भी मिले। एक बार फिर से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। नए मिले मरीजों में गाजीपुर में 3 व भांवरकोल के कोटवा नारायणपुर में 3 के अलावा सैदपुर के वार्ड 10, बहेरी खानपुर, भालाखुर्द सादात, अनोरी गाजीपुर, बेटाबर कलां, नुरूद्दीनपुरा सत्ती मस्जिद व फरीदपुर भदौरा में 1-1 मरीज मिले।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निषाद पार्टी की मासिक बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में जगाया जोश, पंचायत चुनाव के फतह का दिया लक्ष्य
उत्कृष्ट योगदानों के लिए बनारस श्री चुने गए गाज़ीपुर के उपेंद्र, महानिदेशक ने किया सम्मानित >>