उत्कृष्ट योगदानों के लिए बनारस श्री चुने गए गाज़ीपुर के उपेंद्र, महानिदेशक ने किया सम्मानित





वाराणसी। भारत सुरक्षा परिषद द्वारा रविवार को मैदागिन स्थित बाबू विष्णु पराड़कर स्मृति भवन के सभागार में विभिन्न विधाओं के विशिष्ट विद्वानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए गाज़ीपुर के महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव को बनारस श्री अवॉर्ड सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया तथा संस्थागत प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. ओपी सिंह द्वारा उपेंद्र यादव के योगदान की सराहना की गई। सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री यादव ने संस्था एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. सविता पूनम, डॉ.जमीरूल इस्लाम, डॉ. जेपी सिंह, अभिनेत्री प्राची सिंह, चौधरी कैलाश सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, राजकुमार सिंह आदि रहे। अध्यक्षता डॉ. केके जैन तथा संचालन जुगुल किशोर विश्वकर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संक्रमित वृद्धा की मौत, 14 नए संक्रमित मिलने से बढ़ी प्रशासन की चिंता
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत, विधायक व डीएम ने खुद दवा खाकर बताया सुरक्षित >>