सचिव के निलंबन के बाद रसीद बुक न मिलने से नहीं हो रही वसूली, अब ब्याज बढ़ने के डर से किसान हुए परेशान





भीमापार। स्थानीय भीमापार स्थित किसान सेवा सहकारी समिति पर वसूली रसीद न रहने के चलते वसूली कार्य पूरी तरह से बाधित है। ऐसे में अब वसूली न होने से किसानों को ब्याज बढ़ने का डर सता रहा है। स्थानीय सहकारी समिति समेत बहरियाबाद सहकारी समिति व पलिवार सहकारी समिति के सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह को बीते कुछ समय पूर्व गेहूं खरीद में हुए भारी घोटाले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद निलंबित सचिव किसी को चार्ज भी नहीं दे रहे थे। इसके बाद कार्य बाधित होने पर विभाग के आदेश पर जखनियां तहसीलदार के सामने ताला तोड़कर सचिव बृजेंद्र नाथ पांडेय व बाबूराम यादव को चार्ज दिया गया था। लेकिन वसूली की रसीद ही न मिलने के चलते अब वसूली भी नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि इस समय अगर वसूली नहीं होती है तो उन पर ब्याज बढ़ जाएगा। अब वो जमा करना चाह रहे हैं तो विभाग बकाया जमा ही नहीं कर रहा है। ऐसे में हम काफी परेशान हैं। मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उक्त समितियों पर वसूली रसीद उपलब्ध कराई जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का निधन, शोक
यूपी किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रांतीय प्रवक्ता बने संजय, लोगों में हर्ष >>