रोजगार मेले में चयनित 400 शिक्षित बेरोजगारों के बस को समाजसेवी व प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी, 20 हजार तक पाएंगे वेतन





सैदपुर। क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव में गुरूग्राम की बड़ी कंपनी सिगमा व स्लोप फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में चयनित क्षेत्र के 400 बेरोजगार शिक्षित युवाओं को शुक्रवार को राजस्थान के अलवर स्थित श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स कंपनी में एक दर्जन बसों के माध्यम से भेजा गया। फाउंडेशन के सचिव व समाजसेवी अंकित भारती और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को नौकरी के लिए रवाना किया। हाईस्कूल, इंटर व आईटीआई पास युवक 13 से साढ़े 19 हजार रूपए प्रतिमाह की नौकरी पाकर मारे खुशी से चहक उठे। उन्हें छोड़ने के लिए उनके परिजन भी खुशी खुशी आए थे। युवक सुबह ही अंकित के आवास पर पहुंच चुके थे लेकिन कुहरा ज्यादा होने के चलते बसों को थोड़ी देर रवाना किया गया। इसके पूर्व मेले में शनिवार की दोपहर तक इंटरव्यू चलता रहा। जिसके बाद जरूरी सामानों के साथ स्लोप फाउंडेशन के कार्यालय पहुंचे युवाओं को बसों के माध्यम से सिगमा पिस्टन एंड रिंग्स कंपनी राजस्थान अलवर के लिए भेजा गया। मेले में चयनित मरदह के गाईं निवासी रामाशीष यादव, चकेरी निवासी राजू कुमार, बृजमोहन कुमार, सराय मुनीमाबाद निवासी जितेंद्र कुमार आदि ने इंटरव्यू के बाद कंपनी ने हमसे एग्रीमेंट कर लिया है। खुश होकर कहा कि पहली बार हम काम पर जा रहे हैं, इसे लेकर हम काफी उत्साहित हैं। बताया कि सबको उनकी डिग्री के अनुसार अलग-अलग वेतनमान पर नौकरी मिली है। कंपनी हमें सैलरी के अलावा रहने और खाने-पीने की व्यवस्था दे रही है। इधर आयोजक अंकित भारती ने बताया कि हम प्लेसमेंट देने वाली विभिन्न कंपनियों के संपर्क में है। कंपनी की जांच कर आश्वस्त होने के बाद आगे इस प्रकार के और भी कैंप लगाए जाएंगे। बताया कि अपनी डिग्री के अनुसार नौकरी, कंपनी के ऑफर और सुविधा से मेले में चयनित हुए सभी युवा संतुष्ट है। बताया कि वहां पहुंचने के बाद सभी को अपॉइंटमेंट लेटर भी मिल जाएगा। इस मौके पर देवकली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव, समाज सेवी राकेश राय, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 60 घंटों बाद भी नहीं चला युवक का पता, पुल से गंगा में लगाई थी छलांग
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का निधन, शोक >>