सगे भाई ने इस मामूली वजह से की थी बड़े भाई की नृशंस हत्या, खुलासा होने के बाद लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन





नोनहरा। बीते शुक्रवार को क्षेत्र के बवाड़ा गांव में सगे भाई द्वारा अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 48 घंटों में खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसने हत्या संपत्ति के विवाद में की थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। वहीं महज घर बेचने के लिए सगे भाई की हत्या की बात जानकर हर कोई हैरत में रह गया और उसे कोसने लगा। शुक्रवार को नोनहरा के बवाड़ा गांव निवासी गुप्तेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना की उनके ही सगे छोटे भाई मोहन सिंह पुत्र स्व. रामधनी सिंह ने कर दी थी और फरार हो गया था। सगे भाई द्वारा इस नृशंस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई थी और हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर एक छोटे भाई ने ही ऐसी घटना क्यों की। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने मोहन की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच रविवार को थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि आरोपी कादीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास मौजूद है और फरार होने वाला है। जिसके बाद उन्होंने मय फोर्स दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बांका, खून से सना शर्ट व दो मोबाइल भी बरामद कर उसे थाने लाए। पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि उसका उसके भाई से पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि वो मकान बेचना चाहता था लेकिन मुन्ना की कोई संतान न होने के बावजूद वो मकान बेचने से इंकार कर रहे थे। इसी गुस्से में आकर पूरा मकान हड़पने के लिए उसने मुन्ना की हत्या कर दी। इधर मामले की सच्चाई जानकर हर कोई हत्यारे को कोस रहा था। आरोपी को पुलिस अधीक्षक शहर गोपीनाथ सोनी ने मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया। टीम में एसओ के अलावा एसआई हरिप्रकाश यादव, अभिषेक सिंह, कां. मनोज, बड़ालाल, विनोद, पंकज, दिनेश, नवीन आदि रहे। आरोपी के खिलाफ दिल्ली स्थित रेलवे थाने में भी मुकदमा दर्ज है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महिला संग दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार, महिला को भाभी कहता था आरोपी
नगर पंचायत हुआ फेल तो मुहल्लेवासियों ने कराई नाली व सड़क की मरम्मत, विकास के दावे से कोसों दूर है रेहड्डा >>