तहसीलदार को उनके कार्यालय में थप्पड़ मारने वाले का हुआ चालान, गया जेल





सैदपुर। नगर के तहसील में बने अपने कार्यालय में बैठे तहसीलदार दिनेश कुमार को शनिवार की शाम थप्पड़ जड़ने वाला आरोपी रविवार को जेल भेज दिया गया। शनिवार की शाम को तहसीलदार दिनेश कुमार अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी बहेरी निवासी जितेंद्र गोंड वहां पहुंचा और कहा कि वो अनुसूचित जनजाति का है और उसने 8 दिसंबर को जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। कहा कि लेखपाल को कागज आदि देने के बावजूद उसका आवेदन ऑनलाइन निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद उसने लेखपाल अनुराग कुमार से पूछा तो लेखपाल उसे तहसीलदार के पास भेज दिया। इसके बाद आक्रोशित युवक तहसीलदार कार्यालय में पहुंचकर उनसे गाली गलौज करने लगा और अचानक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पूरे तहसील में हड़कंप मच गया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे पकड़कर बिठाया और कोतवाल को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में लेखपाल अनुराग की तहरीर पर पुलिस ने उसका संबंधित धारा 151 में चालान करते हुए जेल भेज दिया। इधर घटना के अगले दिन भी मामले की नगर में चर्चा रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग को भगाने वाला युवक मय किशोरी गिरफ्तार
महिला संग दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार, महिला को भाभी कहता था आरोपी >>