रोजगार की कमी के बीच अंकित भारती की सराहनीय भूमिका, कोरोना काल में देखी बेरोजगारी तो रोजगार मेला लगवाकर दिलाया 400 को रोजगार
सैदपुर। एक तरफ देश भर में बेरोजगारी को लेकर सरकार पर लोग तमाम उंगलियां उठा रहे हैं और रोजगार की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ क्षेत्र के एक समाजसेवी युवा ने अपने दम पर सैकड़ों लोगों को रोजगार देकर अनूठा काम किया है। जिसकी लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान देशभर के लाखों लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या आने के बाद क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था स्लोप फॉउंडेशन के सचिव व रामपुर करंडा निवासी श्रम आयुक्त ओपी भारती के पुत्र अंकित भारती ने बेहतरीन कदम उठाते हुए शनिवार को अपने आवास पर रोजगार मेला लगवा दिया। जिसमें दूर दराज से आए करीब 400 शिक्षित युवाओं को रोजगार दिया गया। समाजसेवी अंकित ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लाखों लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई थी। जिसके बाद मैनें लोगों की मदद करने की सोची लेकिन मैं सैकड़ों हजारों को आर्थिक मदद तो नहीं कर सकता था लेकिन उन्हें रोजगार जरूर दिला सकता था। ऐसे में मैंने राजस्थान के अलवर स्थित देश की प्रमुख कंपनी श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड कंपनी से बातचीत की और उन्हें क्षेत्र के शिक्षित व प्रतिभाशाली युवाओं के बारे में बताते हुए पूरी बात बताकर फॉउंडेशन को उससे जोड़ दिया। इसके बाद शनिवार को कंपनी के अधिकारियों ने यहां आकर क्षेत्र के आईटीआई, 10वीं व 12वीं पास युवाओं के शैक्षिक दस्तावेज देखकर उनका इंटरव्यू लिया और उन्हें योग्यतानुसार रोजगार दिया। बताया कि आज के इस रोजगार मेले की अभूतपूर्व सफलता से मुझे आगे भी मेले के आयोजन की प्रेरणा मिली है। आने वाले समय में आयोजित मेले में अन्य बड़ी कंपनियां भी आएंगी। बताया कि रोजगार के लिए चयनित सभी 400 युवाओं को मेरे निजी खर्च पर रविवार की सुबह 8 बजे राजस्थान के लिए रवाना किया जाएगा। सभी चयनित युवा समय से उपस्थित हो जाएं। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेलाल यादव, समाजसेवी राकेश राय, बीडीसी अरुण कुमार, कम्पनी के अधिकारी दीपक सुथार, सुनील मल्हान आदि रहे।