नवनियुक्त शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण, उपशिक्षा निदेशक ने की जीवन में उतारने की अपील
सैदपुर। जिले के बेसिक स्कूलों में नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के छठे बैच का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शनिवार को स्थानीय डायट में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कुुल 100 शिक्षको को 25-25 के चार बैचों में बांटकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण के दौरान कक्षा संचालन, आदर्श विद्यालय की संकल्पना, पाठ योजना निर्माण, शिक्षकों की भूमिका, सामुुदायिक और समावेशी शिक्षा जैैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गई। शिक्षकों को विद्यालय पर रखे जाने वाले समस्त अभिलेखों का भी ज्ञान कराया गया। डायट के योग्य वरिष्ठ प्रवक्ताओं एवं प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षकों को शिक्षण की नई गतिविधियों से अवगत कराया गया। डायट के उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक अपने शैक्षिक ज्ञान में बढ़ोत्तरी कर सकते है। सेवा में आने के बाद नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का यह पहला प्रशिक्षण है। इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण में जो कुछ सीखने का मौका मिला है, उसे घर जाने के बाद भुला नहीं देना है बल्कि उसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा ई-पाठशाला फेज-2 के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। इसके अलावा प्रशिक्षण में एसआरजी प्रीति सिंह और अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई।