कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित टीकाकरण को दिया गया प्रशिक्षण, चिकित्साधिकारी व बीपीएम की हुई ट्रेनिंग





गाजीपुर। कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब सुरक्षित टीकाकरण के बारे में अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने में जुट गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम) की ‘ट्रेनिंग आफ़ ट्रेनर (टीओटी)’ कराया गया। जिसमें सभी को बताया गया कि किस तरीके से वैक्सीन आने के बाद लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 13 हजार 341 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जनपद के 25 सरकारी अस्पताल, 141 प्राइवेट अस्पताल के 13341 लोगों का डाटा सरकार के कोविन पोर्टल पर अपडेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें से अब तक 12978 लोगों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर शासन स्तर से आने वाले समय में 14 लाख सिरींज जनपद को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जहां स्वास्थ्य कर्मियों और आईसीडीएस के कर्मियों का टीकाकरण कराया जाएगा। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर होंगे जिसमें पुलिसकर्मी, प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी, सफाई कर्मी शामिल होंगे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाने को कर्मचारी तैयार, अपने सामने दवा खिलाएंगी कार्यकत्रियां, अगर आपको है फाइलेरिया तो ऐसा होगा असर
फिर बढ़े मृतक, संक्रमित महिला की मौत से 79 हुई संख्या >>