सैदपुर : गेट पर खड़े बीटेक छात्र की सैदपुर भितरी में ट्रेन से गिरकर मौत, प्लेटफॉर्म व ट्रेन में फंसने से ऐंठकर गठरी बना शरीर



सैदपुर। नगर के सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर बीटेक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद उसके शव की हालत ऐसी हो गई थी कि पता ही नहीं चल रहा था कि उसका हाथ कौन का है और पैर कौन सा है। क्योंकि पूरा शव आपस में ऐंठ गया था। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जमानियां के दाउदपुर स्थित डेवढ़ी गांव निवासी 20 वर्षीय बिट्टू पाल पुत्र स्व. गणेश पाल वाराणसी में बीटेक की पढ़ाई करता था। वहां से वो अपने घर जाने के लिए निकला और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार हुआ। संभवतः ट्रेन के गेट पर बैठे होने के चलते वो सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर असंतुलित हो गया और सीधे नीचे आ गिरा। यहां ट्रेन का स्टॉपेज न होने से वो ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच ही फंस गया और ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के चलते उसका शरीर आपस में ऐंठता चला गया। जिससे पता ही नहीं चल रहा था कि उसके पैर का हिस्सा कौन सा है और हाथ का हिस्सा कौन सा है। इधर सूचना पाकर मौके पर तत्काल सिविल पुलिस व औड़िहार आरपीएफ के जवान पहुंचे। काफी देर बाद गाजीपुर से आई जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसके पास से मिले आधार व पैन कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते हुए पहुंचे। मृतक के पिता गणेश पाल सेना में थे और अभी बीते साल ही वो भी शहीद हुए थे। एक ही साल में दो मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं पति व पुत्र दोनों को खो देने वाली मां एकदम से विक्षिप्त सी हो गई थी। मौके पर पहुंचे मृतक के चाचा अरविंद पाल ने बताया कि मृतक वाराणसी में ही रहकर बीटेक की तैयारी करता था। मृतक दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी मां बार-बार रोते हुए अपने बेटे का एक बार मुंह दिखाने की गुहार लगा रही थी। उसका करूण क्रंदन सुनकर हर कोई मर्माहत हो जा रहा था।

