सैदपुर : औड़िहार आरपीएफ व वाराणसी कंट्रोल रूम की तत्परता से यात्री का ढाई लाख रूपए से भरा बैग मिला वापस, लोगों ने की सराहना



सैदपुर। औड़िहार आरपीएफ व वाराणसी कंट्रोल रूम की तत्परता से एक रेलयात्री को 5 घण्टे के अंदर उसके लाखों रूपए की खोई हुई नकदी, मोबाइल आदि सामान वापस मिल गए। जिसके बाद उक्त यात्री सहित जंक्शन पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ की जमकर सराहना की। जौनपुर के सराय ख़्वाजा थानाक्षेत्र के बसारतपुर निवासी राजकुमार यादव मुम्बई में काम करते हैं। पैतृक घर पर मांगलिक आयोजन होने के चलते वो पूरे परिवार के साथ बांद्रा मुम्बई -गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन से आए थे और मंगलवार की सुबह में जौनपुर में उतरकर घर जाने के लिए सामान को कार में रखने लगे। जब सामान देखा तो उसमें नकदी व कीमती सामान वाला एक बैग कम था। जिसके बाद उनके होश उड़ गए। राजकुमार ने वाराणसी के रेलवे कंट्रोल रूम में फोन कर तत्काल शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद टीम ने इसे गंभीरता से लिया। इसके बाद औड़िहार व गाजीपुर आरपीएफ की टीम बैग ढूंढने में जुट गई। औड़िहार आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार के साथ एसआई हरिनाथ यादव, अर्चना उपाध्याय, हेकां रेखा राय, कृष्ण गोपाल शुक्ल व विजय मौर्य की दो टीमों ने उक्त ट्रेन के औड़िहार पहुंचने पर तत्काल चेकिंग शुरू की और उनके बताए बोगी में बैग को सकुशल बरामद कर लिया। उक्त बैग में कपड़े में लपेटकर रखे गए 2 लाख 61 हजार रूपए व मोबाइल आदि मिले। जिसके बाद कंट्रोल रूम ने तत्काल इसकी सूचना राजकुमार को दी। इसके बाद दोपहर में वो औड़िहार पहुंचे, जहां आवश्यक कार्यवाही पूरी कर उन्हें बैग सौंप दिया गया। सामान पाकर राजकुमार के चेहरे खिल गए। वहीं यात्रियों ने भी आरपीएफ की सराहना की।