गाजीपुर : 3 से 5 व 7 से 9 अप्रैल होगी डीएलएड के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा, 35 केंद्रों के लिए बने 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट



गाजीपुर। आगामी 3 से 5 व 7 से 9 अप्रैल तक जिले के विभिन्न केंद्रों पर डीएलएड के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है। इस बाबत एडीएम दिनेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिम्मेदारों संग बैठक की। कहा कि आगामी 3, 4 व 5 और 7, 8 व 9 अप्रैल को डीएलएड की परीक्षाएं होनी हैं। बताया कि इसके लिए पूरे जिले में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर जांच व निरीक्षण के लिए केंद्रवार कुल 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 35 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। वहीं घूमकर निरीक्षण करने के लिए कुल 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को नकल विहीन ढंग से संपन्न कराना है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज