सैदपुर : गोरखपुर से आए हिमांशु सिंह बने सैदपुर तहसीलदार, ग्रहण किया कार्यभार



सैदपुर। स्थानीय तहसील के तहसीलदार देवेंद्र यादव के जखनियां स्थानांतरण के बाद मंगलवार की देरशाम गोरखपुर से आए तहसीलदार हिमांशु सिंह ने सैदपुर तहसील में बतौर तहसीलदार कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मातहतों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि आईजीआरएस के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। कहा कि शासन स्तर से सीधे मॉनीटरिंग होती है। आमजन से कहा कि किसी भी तरह की विभागीय समस्या होने पर सुबह 10 से 12 बजे के बीच कार्यालय में मिलें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज