सादात : हरिहरपुर में नहीं आते सफाईकर्मी, सादात नगर पंचायत से बुलाकर नवरात्रि महोत्सव में कराई जा रही सफाई, प्रधान ने ग्रामीणों पर ही लगाया आरोप



सादात। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति होने के बावजूद बहुतेरे गांवों में सफाईकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे या तो गांवों में गंदगी का अंबार लगा रह रहा है, या फिर अन्य स्थानों से आकर सफाईकर्मी गांव को बुहार रहे हैं। मामला मनिहारी क्षेत्र का है। जहां ऐसा ही एक ग्राम पंचायत हरिहरपुर है, जहां के ग्रामीणों ने गांव में तैनात चार सफाईकर्मियों के गांव में कभी कभार ही आने की शिकायत की है। जिसके चलते गांव की सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है। कहीं नालियां बजबजा रही हैं तो कहीं कूड़े का नियमित उठान नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं हरिहरपुर स्थित कालीधाम में चल रहे वासंतिक नवरात्र महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर साफ सफाई का कार्य कराने के लिए सादात नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को बुलाया गया है। गांव निवासी गुलाब खरवार, अमरेन्द्र खरवार, आलोक यादव लोकू, अजय यादव, संतलाल पासवान, शिवमूरत राम, अरविंद शर्मा, उदयभान, रामजी गुप्ता, विजय पासवान, रमेश शर्मा, राहुल, बृजेश, पंकज, महेंद्र आदि ने बताया कि गांव में तैनात चार सफाईकर्मियों के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। शायद ही कभी यह गांव में आते हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव और सचिव कृपेश कुमार ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन ही कालीधाम मंदिर की सफाईकर्मी साफ सफाई कराई गई थी। उल्टा ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामवासियों का तो काम ही शिकायत करना है। इस बाबत मनिहारी के बीडीओ अरविन्द यादव ने कहा कि इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।