गाजीपुर : 2 से 4 अप्रैल तक गाजीपुर में वज्रपात की आशंका, मौसम विभाग के निर्देश पर एडीएम ने जारी किया येलो अलर्ट





गाजीपुर। जिले में 2 अप्रैल को बारिश का अनुमान होने की संभावना के बीच बुधवार को छिटपुट बारिश देखने को मिली। इस बीच बुधवार को जिले के एडीएम दिनेश कुमार ने मौसम विभाग के निर्देश पर जिले में येलो अलर्ट की घोषणा की है। लखनऊ के मौसम विभाग ने 2 से 4 अप्रैल तक जिले में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद एडीएम ने जिले को येलो अलर्ट जोन में रखने की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा करते हुए जिले के लोगों को आकाशीय बिजली से बचने के लिए दामिनी ऐप का उपयोग करने, आपदाओं संबंधी चेतावनी व अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत ऐप का उपयोग करने की अपील की है। साथ ही आपात स्थिति में 112, 1077 व 1070 के नंबरों पर संपर्क करने की बात कही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अब लोक व वाद्य कला को शासन स्तर से मिलेगा बढ़ावा, हर ब्लॉक के एक गांव को मिला वाद्ययंत्रों का 1-1 सेट
सैदपुर : स्थानीय क्रय केंद्र पर शुरू हुई गेहूं खरीद, जागरूक किसान विवेक सिंह का प्रथम विक्रेता के रूप में किया गया स्वागत >>