जखनियां : बैंकों व डाकघर में पुलिस ने चलाया अभियान, बिना काम के लोग हुए फरार



जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा पुलिस ने नवरात्रि की भीड़ को देखते हुए टीम बनाकर कस्बे के बैंकों में अभियान चलाया। इस दौरान कस्बे के डाकघर, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि शाखाओं में औचक ढंग से पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को देखते ही बिना कामकाज के बैकों में घूम रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई और वो वहां से निकल भागे। कोतवाल शैलेष मिश्रा ने आसपास के मिले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। बिना कामकाज के बैंक में आए लोगों को चेताया कि बिना कामकाज के बैंक में न आएं। इस दौरान उन्होंने 7 बाइकों का चालान भी किया। उनके साथ कां. रवि राय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज