सिधौना : एक ही रात में चोरों ने मचाया कोहराम, सिधौना क्षेत्र में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरों की चोरी





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में बंद पड़े दो घरों का ताला चटकाकर लाखों रूपए की चोरी कर ली। पहली घटना सिधौना स्थित सूर्यभान चक रामपुर में चोरों ने बीती रात रेलकर्मी के बंद पड़े घर कर ताला तोड़कर लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह पड़ोसी ने फोन कर पीड़ित को सूचना दी तो पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई खास सुराग नहीं हाथ लगा। गांव निवासी संतोष कुमार रेलकर्मी है और औड़िहार में ही तैनात हैं। जिसके चलते उन्हें औड़िहार के रेलवे कॉलोनी में आवास मिला है तो वो पूरे परिवार के साथ वहीं रहते हैं और घर बंद पड़ा रहता है। इस बीच रात के समय चोरों ने किसी समय घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे मां व पत्नी के लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। बताया कि आज सुबह उनके पड़ोसी राजेंद्र कुमार ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जाने पर पता चला कि चोरों ने बक्से में सोने का नथिया, मांगटीका, सोने का बाला, अंगूठी, सोने की 4 चूड़ी, चांदी का हंसुली, चांदी की दो करधनी, चांदी का छड़ा, चांदी की पैजनी, गुजहरा आदि गायब कर दिया गया, जिसकी लाखों की कीमत है। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मुआयना किया लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वहीं दूसरी घटना भी सिधौना क्षेत्र में हुई। जहां बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब सवा लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की अपराह्न 3 बजे जब उनके भाई मकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सिधौना स्थित राजकीय पशु अस्पताल के बगल में धर्मराज कुमार का मकान है और उनके भाई देवाजीत गांव में रहते हैं। धर्मराज दिल्ली में काम करते हैं तो परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। यहां के मकान की देखरेख उनके भाई देवाजीत करते हैं। उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि भाई के कहने पर वो दिन में दो बार जाकर मकान देख लेते हैं। आज जब 3 बजे घर देखने पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा है। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भाई को फोन किया। भाई ने फोन पर ही बताया कि अंदर उनकी पत्नी के कुछ जेवर व चांदी के कुछ सिक्के पड़े थे, जिनकी कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपए थी। घटना के बाद देवाजीत ने इस मामले में तहरीर दी है। वहीं एक ही रात में दो चोरियों के बाद हड़कंप मचा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बैंकों व डाकघर में पुलिस ने चलाया अभियान, बिना काम के लोग हुए फरार
गाजीपुर : अब लोक व वाद्य कला को शासन स्तर से मिलेगा बढ़ावा, हर ब्लॉक के एक गांव को मिला वाद्ययंत्रों का 1-1 सेट >>