गाजीपुर : जिले को मिली बड़ी उपलब्धि, मुख्यमंत्री आवास निर्माण में 5वां व प्रधानमंत्री आवास निर्माण में जिले को यूपी में मिला 17वां स्थान



गाजीपुर। गाजीपुर जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गाजीपुर को पूरे प्रदेश में 5वां स्थान मिला है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 17वां स्थान मिला है। इस बाबत जिले के पीडी राजेश यादव ने बताया कि योजना के तहत शानदार कार्य के लिए गाजीपुर को पूरे प्रदेश में 5वां स्थान मिला है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गाजीपुर को पूरे प्रदेश में 17वां स्थान मिला है। सीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गाजीपुर ने कुल 12 हजार 276 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 12 हजार 151 आवासों का निर्माण कराकर 98.98 प्रतिशत प्रगति की उपलब्धि हासिल की है। डीएम के विशेष प्रयास से जिले की 1464 पतियों की मृत्यु पर उनकी निराश्रित महिलाओं सहित 385 दिव्यांगों, 178 मुसहर व दैवीय आपदाओं से प्रभावित आवासविहीन परिवारों को 2024-25 में आवास आवंटित कराये गये थे। जिनमें से 1931 आवास पूर्ण करा लिये गये हैं। इसके अतिरिक्त 715 दिव्यांगजनों के लिए फरवरी-2025 में अतिरिक्त आंवंटन जिले को मिला है। जिनके आवासों का निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जनपद में 80 हजार 356 लाभार्थियों को आवासों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें 80 हजार 108 लाभार्थी अपने आवासों का निर्माण पूर्ण कराकर उसमें रह रहे हैं और ये उपलब्धि जिले में 99.47 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में 17वें स्थान पर है।