श्रावण मास में नहीं होगी कांवर यात्रा, मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ द्वारा पूजा-अर्चना पर लगी रोक, एसडीएम ने पुजारियों संग की बैठक





सैदपुर। इस कोरोना महामारी के बीच पड़ने वाले आगामी श्रावण मास में होने वाली कांवर यात्रा व शिव मंदिरों में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर शनिवार को नगर स्थित कोतवाली में क्षेत्र के सभी मंदिर के पुजारियों व व्यापारियों समेत साभ्रांत नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि श्रावण मास के दौरान शिव मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए ये भीड़ न होने देने में ही सभी की भलाई है। पुजारियों आदि से कहा कि नगर समेत आस पास के गांवों में कोरोना का मरीज मिल चुका है, ऐसे में अब ऐहतियात बरतकर ही हम समाज को बचा सकते हैं। कहा कि मंदिरों में भीड़ न होने दें, साथ ही नागरिकों से अपील किया कि अगर हम किसी गरीब या भूखे पेट को भर पेट भोजन करा दें तो ये मंदिर जाने से कम नहीं है। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने भी लोगों से मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की। कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने मंदिर के पुजारियों से कहा कि इस वर्ष कांवर मेला या कांवर यात्रा जैसे कोई आयोजन नहीं होंगे। मंदिरों में धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। सैदपुर कांवरिया संघ के अध्यक्ष गोपाल मोदनवाल ने कहा कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन का यह निर्णय हमें मान्य है और हम इसका पालन करेंगे। इस मौके पर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, अध्यक्ष विकास बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, अनूप जायसवाल अनुराग, इमरान आलम, बृजकिशोर जायसवाल, सभासद सुनील यादव, बृजेश जायसवाल, हिमांशु सोनी, प्रतिनिधि रविकांत निषाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रफ्तार का कहर : सैदपुर व गहमर में ट्रकों ने वृद्ध व वृद्धा को रौंदा, दर्दनाक मौत के बाद मचा कोहराम
वर्षों से खतरनाक सड़क बनी तालाब तो संघर्ष समिति ने रोप दिया धान, उन्हीं गड्ढों में रोकनी पड़ी एसडीएम की गाड़ी >>