कोरोना ने जिले में फिर से किया ताबड़तोड़ वार, लगातार दूसरे दिन 21 कोरोना पॉजीटिव मिलने से मचा हड़कंप, 228 पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या
गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर रूकने की बजाय दोगुनी तेजी से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जिले में 19 मरीजों के पॉजीटिव मिलने के बाद बुधवार को फिर से कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ। जिसमें लगातार दूसरे दिन 21 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। नए पॉजीटिव मिलने वालों में नंदगंज के देवकली स्थित रामपुर व तुरना में 1-1, सदर, रेवतीपुर, सुहवल, बाराचंवर, मरदह, दिलदारनगर में 1-1, मुहम्मदाबाद व जमानियां में 5-5 और कासिमाबाद में 3 कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिले। जिसके साथ जिले में एक बार फिर से कुल संक्रमितों की संख्या एक झटके में सीधे 207 से 228 पर पहुंच गई। वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 49 से बढ़कर 68 पर पहुंच गई। 228 में से 160 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। नए मिलने वाले पॉजीटिव मरीजों में से कई मरीजों की जांच रैंडमली की गई है। वहीं 5 संदिग्धों के स्वैब को फिर से जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि जिले में ट्रूनेट मशीन के लग जाने के बाद अब मरीजों की रैंडम जांच विभाग द्वारा की जा रही है। जिससे जांच में तेजी आ रही है। इधर इतनी तेजी से कोरोना के पॉजीटिव मिलने से लोगों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।