कोरोना को मात देकर घर लौटे मरीज, सख्त निर्देशों के साथ एसडीएम ने दी प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत
जखनियां। स्थानीय गोविंद जखनियां में मिले दोनों मरीज कोरोना को मात देकर अब घर आ चुके हैं और घर में ही क्वारंटाइन हैं। उनके घर आने के बाद उपजिलाधिकारी सूरज यादव व कोतवाल सुशील यादव उनके घर पहुंचे और उनके घरों का निरीक्षण किया। साथ ही परिजनों को हर हाल में दोनों को तय अवधि तक क्वारंटाइन में रखने को कहा। साथ ही बाजारवासियों को 300 मीटर की दूरी बनाते हुए बैरिकेडिंग कराकर दुकानों को खोलने का आदेश दिया। गौरतलब है कि मरीजों के पॉजीटिव मिलने के बाद क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। 11 दिनों से अब तक दुकानें आदि बंद थीं। एसडीएम के आदेश के बाद 11वें दिन दुकानों समेत बैंक, एलआईसी आदि की शाखाएं खुलीं। एसडीएम ने चेताया कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क के कहीं भी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दुकानों को खोलने व बंद करने के नियमों का पालन करने की बात कही। गौरतलब है कि दुकानों को खोलने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि ने दुकानों को खोलने के लिए डीएम से वार्ता की थी। इस मौके पर विपिन कुमार सिंह, रमेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता आदि रहे।