श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर अर्ध विक्षिप्त ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह युवक ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त लालापुर गांव निवासी धनवंत्र तिवारी 32 पुत्र रामवृक्ष तिवारी के रूप में की। शनिवार को श्रमिकों की विशेष ट्रेन गोरखपुर से वाराणसी की ओर वापसी करते हुए कस्बे से गुजर रही थी। तभी गौरा खास गांव के पास वहीं पर टहल रहा धनवंत्र अचानक ट्रेन के सामने कूद गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन उसे दो हिस्सों में बांटती हुई निकल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। एसएसआई अजय पांडेय ने बताया कि मृतक काफी दिनों से बीमार चल रहा था और बीते दिनों से उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था। परिजनों ने बताया कि शौच के लिए ये भोर में ही घर से निकले थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रदेश के कई जनपदों में फंसे छात्रों को ‘डेस्वा’ ने भिजवाया घर, मजदूरों के घर पहुंचाने को करा रही पंजीकरण
संविदाकर्मी लाइनमैन को मनबढ़ों ने पीटा तो देररात में ठप कर दी कस्बे की आपूर्ति, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>