प्रदेश के कई जनपदों में फंसे छात्रों को ‘डेस्वा’ ने भिजवाया घर, मजदूरों के घर पहुंचाने को करा रही पंजीकरण
गाजीपुर। जिले के डिप्लोमा इंजीनियर स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के अथक प्रयासों से बिजनौर में फंसे जिले के 14 छात्र वापस आ गए हैं। एसोसिएशन द्वारा जगह-जगह फंसे छात्रों व श्रमिकों को लाने के लिए मुहिम छेड़कर उनका पंजीकरण आदि कराया जा रहा है। जिसमें सूचना मिली कि बिजनौर के चांगीपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में 14 छात्र फंसे हैं। जिसके बाद उन्होंने इस बाबत तत्काल वहां के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार से जानकारी लेते हुए डीएम व एसडीएम को पत्रक देकर जानकारी दी और घर भेजे जाने की मांग की। जिसके बाद सभी को बसों से भेजा गया। इसके अलावा एसोसिएशन की पहल पर बरेली से 16 व ललितपुर से 5 छात्रों को घर भिजवाया जा चुका है। घर पहुंचकर छात्रों में उत्साह का माहौल है। इस मामले में ललितपुर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सचिव राकेश कुमार, अशोक कुमार, जितेंद्र यादव आदि का योगदान रहा। गाजीपुर की टीम में अंकित गुप्ता, लोकेश खरवार, धर्मेंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, इंदल यादव, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, विपिन यादव, राहुल पांडेय आदि रहे।