गाजीपुर : 4 सफाईकर्मियों की तैनाती के बावजूद कभी सफाई करने नहीं आते कर्मी, विद्यापारा के ग्रामीणों ने डीपीआरओ से की कार्रवाई की मांग





गाजीपुर। क्षेत्र के विद्यापारा गांव में जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे गांव के लोग गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आलम ये है कि गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां बजबजा रही हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में गंभीर स्वास्थ्य संकट खड़े होने की संभावना है। इसके चलते ग्रामीण नाराज हैं और तत्काल इसका निराकरण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी गांव की नालियों की सफाई नहीं करते हैं और कचरे का निस्तारण ठीक से नहीं किया जाता। गांव में सफाईकर्मियों के रूप में सुनीता यादव, गोपाल राम, अरविंद प्रजापति और उषा भारती की तैनाती की गई है लेकिन ये कर्मी कभी भी गांव में नाली की सफाई करते हुए नहीं दिखाई देते। खासकर महिला सफाईकर्मियों को तो कभी भी गांव में सफाई करते हुए नहीं देखा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति हो रही है। सफाई न होने के कारण गंदगी का ढेर लग गया है और बच्चे इसके बीच खेलते हैं। इससे गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनसे यह स्थिति अब सहन नहीं हो रही और उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से मांग कर कहा कि गांव का स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषी सफाईकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कहा कि इसके लिए नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, ताकि आगे से ऐसा न हो। इस बाबत डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने कहा कि पूर्व में भी विभाग ने ऐसी शिकायत पर कार्रवाई की है। इस मामले में भी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 3 दिनों से गायब किशोर का अब तक नहीं लग सका सुराग, परिजन हलकान
सैदपुर : ट्रेन से धक्का लगने से मुस्तफाचक में मानसिक कमजोर अधेड़ की दर्दनाक मौत, 5 घंटे बाद हुई शिनाख्त >>