गाजीपुर : 3 दिनों से गायब किशोर का अब तक नहीं लग सका सुराग, परिजन हलकान


गाजीपुर। नगर के भुतहिया टांड निवासी एक किशोर बीते 3 दिनों से लापता है और अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर थाने में शिकायत की है। मूलतः दुल्लहपुर के बहलोलपुर स्थित तांती निवासी अमन यादव 28 अप्रैल को भुतहिया टांड स्थित अपने घर से साइकिल लेकर निकला था। लेकिन घंटों बाद भी जब वो वापस नहीं आया तो परिजन उसे ढूंढने लगे। लेकिन 3 दिन बीतने के बावजूद अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। परिजनों ने बच्चे का पता चलने पर 9984007559 या 9919073050 नंबरों पर फोन कर जानकारी देने की अपील की है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज