सैदपुर : चुल्लू भर पानी में डूब मरें विपक्षी दल के लोग, सैदपुर में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान





सैदपुर। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार की शाम 7 बजे सैदपुर में बड़ा बयान दिया है। वो एक निजी कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। क्योंकि जो काम पिछले 50सों साल सत्ता में रहकर भी कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई, बसपा, बसपा व कांग्रेस गठबंधन करके देश में सरकार बना भी नहीं कर पाए, 1931 के बाद आज 94 साल के बाद उस जातिगत जनगणना कार्य को कराने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। कहा कि मैं हमेशा से कहता था कि ये काम सिर्फ मोदी जी ही कर पाएंगे। कहा कि इसके लिए तो विपक्ष के लोगों को तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। कहा कि जातिगत जनगणना से अब उन जातियों को लाभ मिलेगा, जिनकी गिनती पहले नहीं होती थी। कहा कि इससे सभी को न्याय मिलेगा। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनका आरोप है कि मोदी सरकार ये कार्य राजनैतिक लाभ के लिए कर रही है। बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगले 22 साल तक सपा सरकार में नहीं आ सकती है। पहलगाम हमले के एक सवाल पर कहा कि अगर केंद्र सरकार राजभरों को हथियार दे तो वो घुसकर आतंकियों को मार देंगे। कहा कि अगर पंडित के बेटे को 100 रूपए दिए जाएं तो वो मिठाई खाएगा लेकिन राजभर का बेटा 100 रूपए पाकर पहले मेले से नकली कट्टा खरीदेगा। कहा कि हम लड़ाकू लोग हैं और इसीलिए राजभर समुदाय अंग्रेजों व मुगलों से हुई लड़ाई में आगे था। कहा कि इसी के चलते अंग्रेज हमें क्रिमिनल कास्ट में रखते थे और संविधान में भी ऐसा ही लिखा गया। इस दौरान उन्होंने सभी से मुलाकात की और उनका हाल जाना। उनसे मिलने के लिए भाजपा के तमाम लोग भी आए थे। इस दौरान समाजसेवी मनोज सिंह, रघुवंश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुशखबरी! अब एम्स गोरखपुर के साथ मिलकर काम करेगा स्वास्थ्य विभाग, अमेरिका की यूनिवर्सिटी से आए व्यक्ति ने सीएमओ से की मुलाकात
जखनियां : फिर से आपस में भिड़े बराती व घराती, बरातियों ने दुल्हन के पिता व चाचा को पीटकर किया घायल, दुल्हन की विदाई कराकर ही वापस आई पुलिस >>