नगसर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 7 फेरे लेकर अपने आशिक के साथ फरार हुई दुल्हन, पति ने प्रेमी से किया विरोध तो परिजनों को बुरी तरह पीटा


नगसर। नगसर हाल्ट के नेवाजू राय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेते हुए पहले एक युवक से शादी करके ससुराल गई और एक सप्ताह तक वहां रही। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना का पता चलने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर व्याप्त है। वहीं पीड़ित ने अपनी पत्नी के आशिक सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव निवासी अनीस कुमार ने बीते 12 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादियाबाद के एक गांव निवासिनी युवती के साथ 7 फेरे लिए थे। योजना के तहत शासन से मिली धनराशि भी युवती के खाते में आई थी। इस बीच एक सप्ताह तक वो युवती अपने ससुराल में रही। इसके बाद अपने मायके चली गई। वहीं अनीस कमाने के लिए गुजरात चला गया। इधर दुल्हन अपने मायके आने के बाद शादी के ठीक 1 माह बाद 12 अप्रैल को शादियाबाद के गोपपुर निवासी अपने प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ फरार हो गई। फरार होने के दौरान उसने घर में रखे 35 हजार रूपए सहित सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई। इसके बाद वो यहीं पर नहीं रूकी बल्कि 16 अप्रैल को पहली शादी से बिना टूटे दूसरी शादी भी कर ली। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर अनीस भी गांव पहुंचा और अपने ससुराल पहुंचा। वहां से वो सास व ससुर के साथ आरोपी सत्येंद्र के घर गया, जहां सत्येंद्र मौजूद था। जब अनीस ने सत्येंद्र से अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो सत्येंद्र ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अनीस सहित सभी को गालियां देना शुरू किया और विरोध करने पर लाठी डंडे से पीटने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है, जो करना हो कर लो। घटना के बाद पीड़ित अनीस थाने में पहुंचा और सत्येंद्र सहित 4 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।