जखनियां : फिर से आपस में भिड़े बराती व घराती, बरातियों ने दुल्हन के पिता व चाचा को पीटकर किया घायल, दुल्हन की विदाई कराकर ही वापस आई पुलिस





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के गौरा खास में बरातियों व घरातियों में किसी बात पर जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और पुलिस की सुरक्षा में शादी की रस्में कराई गईं। हुआ ये कि गौरा खास गांव निवासी सुभाष गोंड की बेटी की शादी बीती रात तय थी। जहां शादियाबाद के कनुआन से मुन्नाराम गोंड अपने बेटे की बरात लेकर सुभाष के घर आए थे। यहां अभी बरातियों को नाश्ता कराया जा रहा था, उसी समय किसी बात को लेकर बराती व घराती आपस में भिड़ गए। जिसमें दोनों पक्ष से कई लोगों को चोटें आईं। इधर मारने वालों को ढूंढते हुए बराती पक्ष लाठी डंडा लेकर घराती पक्ष के घर के सामने आ गए। इसके बाद दुल्हन के पिता सुभाष सहित चाचा सोनू गोंड को भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सुभाष को परिजन सीएचसी लेकर गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में जयमाल व शादी की रस्में पूरी की गईं। सुबह विदाई के बाद ही पुलिस वापिस आई। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बरात में मारपीट हुई थी लेकिन किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : चुल्लू भर पानी में डूब मरें विपक्षी दल के लोग, सैदपुर में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान
नगसर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 7 फेरे लेकर अपने आशिक के साथ फरार हुई दुल्हन, पति ने प्रेमी से किया विरोध तो परिजनों को बुरी तरह पीटा >>