पुरानी जमीनी रंजिश ने लिया नया रूप, मामूली बात पर दो वर्गों के बीच भीषण पथराव में एक घायल, तैनात की गई पीएसी





नंदगंज। थाना क्षेत्र के सोन्हुली गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी व मारपीट हुई, जिसमें एक घायल हो गया। घटना के बाद गांव में फैले तनाव के बाद वहां पीएसी तैनात कर दी गयी है। सोन्हुली निवासी रविन्द्र का दाउद से पहले से ही जमीनी विवाद चलता था। इस बीच उसी शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे रविन्द्र ने पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि कुछ लोग सामूहिक रूप से घर से बाहर जुमा की अलविदा की नमाज पढ़ने इकट्ठा हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एक परिवार अपने घर के सामने चबूतरे पर नमाज अदा कर रहा था। पुलिस को उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले से हमारी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश है और उसी रंजिश में उसने ऐसा किया है। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और कुछ ही देर में पत्थरबाजी होने लगी। जिसमें एक पक्ष से राजेश कुमार सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण समेत एडीएम राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह, थानाध्यक्ष आदि पहुंचे थे। इस मामले में एक पक्ष से 7 के खिलाफ नामजद तहरीर मिलने पर पुलिस ने शाह मुहम्मद समेत दाऊद इब्राहिम व अकबर अली को थाने ले आई। एसओ ने बताया कि फरार 4 अन्य की तलाश जारी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लॉक डाउन के चलते लंबे अरसे बाद महिलाओं ने विधि विधान से की कोई पूजा, निर्जला व्रत रखकर की पति के दीर्घायु की कामना
अक्षर फाउंडेशन ने सैदपुर में हजारों गरीबों व रोजेदारों में बंटवाए लंच व इफ्तार पैकेट, गाजीपुर में जनसहयोग से हजारों गरीबों को कराया गया भोजन >>