लॉक डाउन के चलते लंबे अरसे बाद महिलाओं ने विधि विधान से की कोई पूजा, निर्जला व्रत रखकर की पति के दीर्घायु की कामना





खानपुर। अक्षय वट सावित्री पूजा के लिए शुक्रवार को सुहागन महिलाओं ने वटवृक्ष के पत्तों सहित टहनियों को घर लाकर पूजा किया। लॉक डाउन में बाहर निकलने से परहेज करते हुए व्रती महिलाओं ने वटवृक्ष के टहनियों को कच्चे सूत से लपेट कर पति के दीर्घायु और मंगलकामना के लिए व्रत रहते हुए रीति रिवाजों के साथ पूजा की। पर्णकुटी के महंत अरुणदास महाराज ने कहा कि अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें निर्जला व्रत रहकर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। बताया कि वटवृक्ष की छाल में विष्णु, जड़ों में ब्रह्मा और शाखाओं में भगवान शिव का वास माना जाता है। .......................... दुल्लहपुर। स्थानीय कस्बे में शुक्रवार को महिलाओं ने लॉक डाउन के दौरान लंबे अरसे के बाद कोई पूजा सम्पन्न की। इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने पति की लंबी आयु के लिए विधि विधान से वट सावित्री व्रत रखा और वट वृक्ष के नीचे श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की। कहा कि ये व्रत रखने से पति की लंबी आयु के साथ ही धन, वैभव व यश की प्राप्ति होती है। कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। हर किसी पर व्याप्त इस खतरे से पति को दूर रखने के लिए ये व्रत रखा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जौनपुर जिला जेल को युवाओं की टीम ने किया सैनेटाइज, गाजीपुर व मऊ जेल में भी चला चुके हैं अभियान
पुरानी जमीनी रंजिश ने लिया नया रूप, मामूली बात पर दो वर्गों के बीच भीषण पथराव में एक घायल, तैनात की गई पीएसी >>