गाजीपुर : यात्रियों की सहूलियत के लिए इस स्पेशल ट्रेन का 6 मई को होगा संचालन





गाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 01031 व 01032 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 मई व छपरा से 6 मई को 1 फेरे के लिये किया जायेगा। जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 1 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन थाणे से 00.18 बजे, कल्याण से 01.05 बजे, ईगतपुरी से 02.55 बजे, नासिक रोड से 03.33 बजे, मनमाड से 04.35 बजे, भुसावल से 07.00 बजे, खण्डवा से 10.40 बजे, इटारसी से 13.10 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 19.20 बजे, उरई से 20.45 बजे, गोविन्दपुरी से 23.20 बजे, तीसरे दिन फतेहपुर से 00.45 बजे, प्रयागराज जं. से 03.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 03.30 बजे, वाराणसी से 06.10 बजे, औड़िहार से 07.15 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 08.20 बजे छूटकर छपरा 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01032 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 6 मई को छपरा से 13.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 15.55 बजे, औड़िहार से 17.00 बजे, वाराणसी से 18.10 बजे, प्रयागराज रामबाग से 20.45 बजे, प्रयागराज से 21.20 बजे, फतेहपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन गोविन्दपुरी से 01.05 बजे, उरई से 03.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से 05.05 बजे, भोपाल से 09.15 बजे, इटारसी से 11.45 बजे, खण्डवा से 14.20 बजे, भुसावल से 16.20 बजे, मनमाड से 18.53 बजे, नासिक रोड से 19.40 बजे, ईगतपुरी से 22.15 बजे, कल्याण से 23.53 बजे तथा तीसरे दिन थाणे से 00.23 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 7, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 तथा एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : डुमरी खास में एचडीएसएस का हुआ उद्घाटन, सरदारनगर पीएचसी का सीएमओ ने किया निरीक्षण
वाराणसी : आरपीएफ ने रामबाग स्टेशन पर चाकूबाजी करने वाले 3 शातिर चाकूबाजों को किया गिरफ्तार, चाकू बरामद >>