सादात : मुर्गा चोरी को लेकर पति-पत्नी व पुत्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज


सादात। थानाक्षेत्र के सवास में शुक्रवार को मुर्गा चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा और मारपीट हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासिनी रिंकू देवी पत्नी अरविंद कुमार ने थाने में गांव निवासिनी पुष्पा देवी, उसके पति गोविंद सिंह व उसके बेटे राहुल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उन सभी ने मारपीट की है। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज