गाजीपुर : देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ‘एक देश एक चुनाव’, बार-बार चुनाव के बेतहाशा खर्च से मिलेगी निजात - राज्यमंत्री





गाजीपुर। एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत शुक्रवार को बोरसिया स्थित सत्यदेव कॉलेज में प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि देश भर में हर साल कहीं न कहीं चुनाव होता है। जिसके चलते देश का विकास प्रभावित होता है। कहा कि जो समय देश के विकास में लगना चाहिए, वो समय चुनाव कराने में चला जाता है। कहा कि 1951 से 1967 तक लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे लेकिन उसके बाद कुछ राज्यों में स्पष्ट बहुमत के अभाव में राज्य सरकारों के कारण ये तारतम्यता टूट गई और चुनाव बीच में ही होने लगे। जिसके चलते ये प्रक्रिया प्रभावित हो गई। मंत्री ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 50 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। अब इसके बाद भी अन्य प्रदेशों के चुनाव होने हैं। ऐसे में सोचना है कि चुनाव में कितना खर्च होता है? इसके कारण समय, श्रम और धन के साथ प्रशासनिक एवं व्यवहारिक सभी प्रकार के काम प्रभावित होते हैं। कहा कि बार-बार आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में बहुत से अपरिहार्य कार्य भी रुक जाते हैं। मंत्री ने कहा कि बार-बार चुनाव से लोगों के अंदर मतदान में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह भी कम होता जा रहा है। इस निराशा के कारण चुनाव का मत प्रतिशत भी प्रभावित होता जा रहा है। कहा कि समाज के अधिकांश प्रबुद्ध लोग अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। कहा कि भारत के विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है, ऐसे में जो देश के लिए अच्छा करे उसको प्रोत्साहित करें। यही हमारी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है। कहा कि मतदान का अधिकार संविधान ने आपको दिया है। कहा कि भारत का संविधान सबसे अच्छा है। एक राष्ट्र एक चुनाव देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और इसके लागू होने से समय, श्रम, धन की बचत होगी, जिससे देश का विकास होगा और लोगों में चुनाव के प्रति रुचि बढ़ेगी, साथ ही शत प्रतिशत मतदान संभव होगा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार देश के सभी संवैधानिक व राजनीतिक विषयों पर निष्ठा से काम करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम कर रही है। एक राष्ट्र एक चुनाव के लागू होने से देश की सर्वाधिक जनता की भागीदारी सुनिश्चित होगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। जिसके बाद सभी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रस्ताव का ध्वनि मत से हाथ उठाकर समर्थन किया। इस मौके पर सुनील सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह, प्रो शोभनाथ यादव, पारसनाथ राय, पूर्व विधायक कालीचरन राजभर, सुनीता सिंह, सीता सिंह, सरिता अग्रवाल, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, अखिलेश सिंह, शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, संजय भारद्वाज, सुरेश बिंद, लालसा भारद्वाज, आलोक शर्मा, अनिल राजभर, कादिर राईनी, विष्णु प्रताप सिंह, राकेश यादव, धनेश्वर बिन्द, मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह आदि रहे। संचालन कार्यक्रम संयोजक श्यामराज तिवारी व आभार आयोजक डॉ सानन्द सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पुलिस का मानवीय रूप, गंगा से निकालकर युवती की जान बचाने को हाथ में लेकर दौड़े चौकी इंचार्ज, युवती ने दिया विचित्र बयान
नंदगंज : टिटनेस व डिप्थीरिया से बचाव के लिए स्कूल व कॉलेज में चलाया गया टीकाकरण अभियान >>