सादात : नगर के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या ने लिया नारकीय रूप, सार्वजनिक रास्तों पर सड़ांध से गुजरना हुआ मुहाल





सादात। नगर पंचायत के कई वार्डों में इन दिनों जल जमाव की समस्या ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। एनएच 124 डी को लेकर निर्माणाधीन नाला के चलते करीब ढाई-तीन महीने से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी जगह-जगह नाली में ही जमा होकर सड़ रहा है। ऐसे में कई वार्डों के लोग जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं। सादात बाजार के पूर्वी छोर, रेलवे स्टेशन रोड, रघुवंश चौराहा, बस स्टैंड के पास नालियों में महीनों से एकत्रित गंदा पानी और कूड़ा कचरा सड़ने से दुर्गंध फैल रहा है। दुकानदारों सहित आम नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। सबसे विकट स्थिति बाजार के पश्चिमी छोर पर बनी हुई है, जहां गंदे पानी के सड़ांध से दयनीय हालत बनी हुई है। इस बाबत चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने बताया कि जल्द ही मोटर पंप के जरिए नालियों में जगह-जगह एकत्रित गंदे पानी को साफ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनएच पर बन रहे नाला निर्माण का कार्य पूरा होने पर नगरवासियों के घरों से निकलने वाले पानी को इसमें गिराए जाने की व्यवस्था कराकर जलनिकासी की समस्या दूर करा दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : विजिलेंस के छापे में पकड़े गए बिजली चोरी कर रहे 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 7 पर पहले से ही दर्ज है मुकदमा
गाजीपुर : जिले की महिला तीरंदाज ने रोशन किया नाम, तीरंदाजी के चलते बीएसएफ में हुआ चयन >>