करंडा : ब्लॉक में तैनात तकनीकी सहायक का प्रधान प्रतिनिधि से रूपए लेते समय का वीडियो वायरल, घूसखोरी का आरोप


करंडा। स्थानीय करंडा ब्लॉक में कार्यरत तकनीकी सहायक संजय सिंह का एक प्रधान प्रतिनिधि से रूपए लेते समय का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें संजय सिंह खुलेआम रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। रिश्वतखोरी से जोड़कर वायरल हुए इस वीडियो के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये रूपए मनरेगा के तहत किसी काम की स्वीकृति या भुगतान को लेकर मांगी गई थी। वायरल वीडियो में संजय सिंह स्पष्ट तौर पर एक प्रधान प्रतिनिधि से रुपये लेते हुए देखे जा रहे हैं। इसी बीच वहीं पर मौजूद किसी ने चोरी से पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकार्ड कर लिया। ये वीडियो अब संजय सिंह के गले की फांस बनता दिख रहा है। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आम लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।