गाजीपुर : विजिलेंस के छापे में पकड़े गए बिजली चोरी कर रहे 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 7 पर पहले से ही दर्ज है मुकदमा


गाजीपुर। नगर के कई मुहल्लों में बिजली चोरी रोकने के लिए शुक्रवार को विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया और कईयों को बिजली चोरी करते हुए पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान तड़के ही संयुक्त टीम ने नगर के तिलकनगर कॉलोनी, रायगंज, महुआबाग, बरबरहना आदि मुहल्लों में जाकर सघन अभियान चलाया। जिसके चलते पूरे नगर में हड़कंप की स्थिति बन गईं। शुक्रवार को तड़के ही टीम जब मुहल्ले में पहुंची तो वहां बिजली चोरी करते हुए 12 लोग मिले। जिसके बाद टीम ने उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। हैरानी की बात ये रही कि जिन लोगों को बिजली चोरी में पकड़कर मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनमें से 7 उपभोक्ता ऐसे निकले, जिन पर पहले भी बिजली विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद वो फिर से बिजली चोरी कर रहे थे। अभियान के दौरान पूरे नगर में हड़कंप की स्थिति बन गई। अधिकांश लोग घर बंद कर फरार हो गए। टीम में एक्सईएन नगर गोपाल सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार, जेई प्रमोद यादव आदि रहे।