वाराणसी : आरपीएफ ने रामबाग स्टेशन पर चाकूबाजी करने वाले 3 शातिर चाकूबाजों को किया गिरफ्तार, चाकू बरामद


वाराणसी। रेल संपत्तियों व यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के क्रम में आरपीएफ व जीआरपी ने लगातार अभियान चलाकर बीते दिनों प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर हुई चाकूबाजी की घटना में शामिल 3 शातिर बदमाशों को प्रयागराज रामबाग कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बीते 30 अप्रैल को स्टेशन मास्टर नूनखार को एक 13 साल का लड़का लावारिस हाल में मिला। जिसके बाद उसे आरपीएफ को सौंप दिया गया। वहां से उसे भटनी चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। इसके अलावा 30 अप्रैल को ही वाराणसी के कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर चलने में असमर्थ बीमार यात्री को प्लेटफार्म 2 से व्हीलचेयर की मदद से स्टेशन से बाहर ले जाकर गाड़ी में बिठाया गया। वहीं 2 8 अप्रैल को आरपीएफ व टास्क फोर्स छपरा द्वारा छपरा ग्रामीण स्टेशन के पास से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। 28 अप्रैल को ही आरपीएफ भटनी ने 11 वर्ष की एक लड़की को लावारिस हाल में बरामद किया। इसके बाद उसे चाइल्ड लाइन भटनी को सौंप दिया गया।