अक्षर फाउंडेशन ने सैदपुर में हजारों गरीबों व रोजेदारों में बंटवाए लंच व इफ्तार पैकेट, गाजीपुर में जनसहयोग से हजारों गरीबों को कराया गया भोजन





सैदपुर। लॉक डाउन के चलते रोजगार खो देने वाले 1000 गरीबों को रोजाना भोजन कराने के क्रम में शुक्रवार को भी अक्षर फाउंडेशन ने लंच पैकेट वितरित कराया। इसके अलावा जुमे की नमाज पर विधायक सुभाष पासी के कार्यकर्ताओं ने लगातार 1000 रोजेदारों में भी इफ्तार पैकेट बांटे। प्रतिनिधि आशु दुबे के अलावा मोती पासी, युवा शक्ति संघ अध्यक्ष सुनील यादव आदि ने सिधौना में इंटर कालेज, सैदपुर के डिग्री कालेज व क्षेत्र के रामपुर सिधौना, इकरा कुड़वा, मिर्जापुर, भीमापार आदि गांवों में लंच पैकेट व इफ्तार पैकेट वितरित किए। .................................... गाजीपुर। पूर्व मंत्री विजय मिश्र द्वारा शुरू किए गए सामुदायिक रसोई में जनसहयोग से शुक्रवार को पूड़ी सब्जी व तहरी बनवाकर हजारों में वितरित की गई। इस दौरान शुक्रवार का भोजन युवराजपुर निवासी अजय तिवारी, टेढ़ीबाजार निवासी नीरज जायसवाल व नखास निवासी वाहिद ने बनवाया। जिसके बाद घर-घर जाकर कर्मवीरों द्वारा वितरित किया गया। इस मौके पर परवेज, मनी सिंह, अभिषेक तिवारी, रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय, अवधेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, मयंक तिवारी, दीपक वर्मा, राज सैनी, विक्की यादव, इमरान खान, रंपत यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुरानी जमीनी रंजिश ने लिया नया रूप, मामूली बात पर दो वर्गों के बीच भीषण पथराव में एक घायल, तैनात की गई पीएसी
कान का बहरापन ले गया वृद्धा की जान, बाइक से धक्का लगने से हुई मौत >>