करंडा : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभाखेग्रामस ने ब्लॉक में शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना, डीएम को मौके पर बुलाने की मांग


करंडा। स्थानीय ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार, घूसखोरी और निधि के अवैध भुगतान के खिलाफ शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान राजेश बनवासी ने अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने का नेतृत्व किया। आरोप लगाया कि पंचायत से जुड़े कार्यों और फंड के भुगतान में खुली धांधली की जा रही है। प्रधानों से कमीशन मांगा जा रहा है और बिना रूपया दिए कोई काम नहीं हो रहा है। प्रधान ने इसे ग्राम समाज के साथ विश्वासघात बताया और कहा कि यह लोकतंत्र के साथ मज़ाक है। गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि करंडा में बने ग्राम पंचायत सचिवालय का भुगतान अब तक ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। जिसके लिए मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों से भी लिखित शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि हम ब्लाक को लूट और घूसखोरी का अड्डा नहीं बनने देंगे। जब तक जिलाधिकारी स्वयं आकर जनता की बात नहीं सुनते, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जरूरत पड़ी, तो भूख हड़ताल भी करेंगे।