गाजीपुर : 9 मई को राजकीय आईटीआई कॉलेज में होगा रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को मिलेगा रोजगार


गाजीपुर। आगामी 9 मई को जिले के तुलसीसागर स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि जीएमआर इन्फ्रा कम्पनी द्वारा 9 मई को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, वॉयरमैन, इलेक्ट्रॅानिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन (ईपीडी) में आईटीआई अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति आदि के साथ मेले में प्रतिभाग करें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज