जल संचयन व मत्स्य पालन के लिए 301 मनरेगा मजदूर कर रहे पोखरी की खुदाई, प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की व्यवस्था





जखनियां। क्षेत्र के मंझनपुर कलां के इब्राहिमपुर गांव में मनरेगा के मजदूरों के माध्यम से गांव के ही हृदय नारायण यादव के खेत में जल संचयन करवाने व मत्स्य पालन के लिए पोखरा खुदाई का काम किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अशोक गिरी द्वारा गांव की जॉब कार्डधारक 34 महिलाओं व पुरुषों द्वारा बीते 3 दिनों से खुदाई कार्य करवाया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा के जॉब कार्डधारकों से पोखरी की खुदाई करवाकर उन्हें रोजगार दिया जा रहा है। बताया कि ऐसा गांव के कई पुरवों में व चक मार्ग पोखरी का कार्य शुरू करा दिया गया है। जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक मुख्यालय पर भेजा गया है। बताया कि गांव में 470 पंजीकृत जॉब कार्ड मनरेगा के मजदूर हैं। जिसमें 301 मजदूर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। बताया कि प्रवासी मजदूरों के भी जॉब कार्ड बनवा ऑनलाइन बनवाने की व्यवस्था की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईद को शांतिपूर्ण ढंग से बिताने को पुलिस ने नंदगंज व जखनियां में किया रूटमार्च, लॉक डाउन के पालन व घरों से बाहर न निकलने की अपील
जौनपुर जिला जेल को युवाओं की टीम ने किया सैनेटाइज, गाजीपुर व मऊ जेल में भी चला चुके हैं अभियान >>