ईद को शांतिपूर्ण ढंग से बिताने को पुलिस ने नंदगंज व जखनियां में किया रूटमार्च, लॉक डाउन के पालन व घरों से बाहर न निकलने की अपील
नन्दगंज। ईद के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने व लॉक डाउन के शत प्रतिशत पालन के लिए शुक्रवार को पुलिस ने स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने मुसलमान भाईयों से घर में रहकर अमन और भाईचारा के साथ ईंद का पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को दल-बल के साथ बाजार के प्रमुख मार्गों से रूट मार्च निकाला। मार्च स्थानीय थाने से शुरू होकर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग स्थित मस्जिद, स्टेशन चौराहा, चोचकपुर मोड़, सब्जी मंडी, शादियाबाद मोड़ से होते हुए श्रीगंज तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ कहा कि त्यौहार पर लोग सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किसी नई परम्परा की शुरुआत से बचें और व्यवस्था में सहयोग दें। ....................................... जखनियां। स्थानीय कस्बा में शुक्रवार को कोतवाल विवेक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान कोतवाल के नेतृत्व में टीम तहसील मुख्यालय से होते हुए चौजा तिराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, चौराहा, यूनियन बैंक, परसुपुर तक पैदल फ्लैग मार्च किया। पुलिस को सड़कों पर देख लोग किसी बात को लेकर सशंकित भी रहे व आपस में पूछताछ करते रहे। मार्च के दौरान कोतवाल ने सभी को चेताया कि बिना काम के बाजार में बिल्कुल न घूमें, घर में रहें और सुरक्षित रहें। आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। किराना व सब्जी दुकानदारों से कहा कि वो दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन कराएं साथ ही मास्क लगाएं। अन्यथा बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके उपनिरीक्षक उमेश विश्वकर्मा, राकेश पांडेय, श्रीराम यादव आदि रहे।