480वीं जयंती पर गर्व से याद किए गए वीर योद्धा महाराणा प्रताप, घर-घर जलाए गए दीप





खानपुर। इतिहास के शौर्यपुरुष महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती शनिवार को क्षेत्र में बेहद धूमधाम से व गौरवान्वित होकर मनायी गयी। इस दौरान महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ठाकुर मनीष सिंह ने कहा कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। जिससे देशवासियों को हमेशा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी। कहा कि क्षत्रिय रणबांकुरों ने देश, जाति, धर्म तथा स्वाधीनता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में कभी संकोच नहीं किया। उनके इस त्याग पर संपूर्ण भारत को गर्व रहा है। वीरों की इस भूमि में राजपूतों के छोटे बड़े अनेक राज्य रहे जिन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया। इस दौरान महाराणा प्रताप की जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के आह्वान पर क्षत्रिय समाज के विवेक सिंह, सत्यव्रत सिंह, सौरभ सिंह, अमन सिंह समेत सभी लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने दिया जलाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनौनी उपकेंद्र पर इस कदर हावी हुए दलाल कि जेई भी हुए परेशान, परिसर में घुसकर ट्रांसफार्मरों से करता है तेल की चोरी, जेई का ऑडियो वायरल
औरंगाबाद रेलकांड : मृत 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि देने रेलवे ट्रैक पर पहुंचे कार्यकर्ता >>