जखनियां : कोतवाल ने दिया निर्देश, तय स्थानों पर सजेंगी दुकानें और टोकन लेकर सब्जी खरीदेंगे लोग





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सब्जी मंडी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भुड़कुड़ा पुलिस ने शुक्रवार को दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए ग्राहकों को पहले से ही टोकन दिया जाए और फिर दुकानों के लिए स्थान चिह्नित किया। बताया कि शासन के निर्देश पर किराना, दवा, सब्जी आदि की दुकानें नियमित खोली जा रही हैं। लेकिन सब्जी मंडी में रोज बढ़ती भीड़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल विवेक कुमार श्रीवास्तव ने उक्त निर्देश जारी किए। कहा कि इसके लिए सब्जी दुकानदारों को एक स्थान पर दुकान चिह्नित करके पहले ग्राहकों को टोकन देना होगा। बताया कि फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए रेलवे स्टेशन पार्क के सामने सड़क किनारे की जगह चिह्नित की गई है। कहा कि इसके बावजूद अगर कोई दुकानदार उल्लंघन करता मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसआई श्रीराम यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंक खुलने से घंटों पहले ही लाइन लगाकर बैठ गए थे लोग, नहीं दिख रहा था कोरोना का खौफ
रंग ला रही विधायक सुभाष पासी की पहल, दो वेंटिलेटर से जिला अस्पताल भी होगा लैस, गरीबों को मिलेगी सहूलियत >>