महीनों की भीषण गर्मी के बाद इंद्रदेव ने खोली आंख, फिर से निराश हुए अन्नदाता
सैदपुर। महीनों से पड़ रही भीषण गर्मी व तपिश के बाद आखिरकार बुधवार को देवराज इंद्र ने अपनी आंखें खोलीं जिसके चलते नगर में पूरे दिन मौसम न सिर्फ काफी सुहावना रहा। वहीं कुछ मिनटों के लिए आंशिक रूप से छिटपुट बारिश भी हुई। रिमझिम बारिश देख गर्मी से त्रस्त लोग चहक उठे। बीते काफी दिनों से पड़ रही भयानक गर्मी के चलते क्षेत्र के ज्यादातर लोग हिल स्टेशनों का रूख करने लगे थे। गर्मी के चलते सड़कों पर लोगों का पता ही नहीं चलता था। हर कोई मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बुधवार को मौसम सुबह से ही काफी सुहावना था। आसमान में धूप भी नहीं थी। वहीं दोपहर के बाद जैसे ही रिमझिम बारिश हुई तो लोग खुश हो उठे। वहीं लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान भी चहक उठे। लेकिन बारिश न होने से एक बार फिर से वो निराश हो उठे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज