सैदपुर : टिकटों की कालाबाजारी करने वाला धराया, 32 फर्जी आईडी समेत हजारों के तत्काल टिकट व नकदी बरामद
सैदपुर। क्षेत्र स्थित औड़िहार के आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने गुरूवार को वाराणसी के दानगंज से चलाए जा रहे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले जनसेवा केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से हजारों रूपए के तत्काल टिकटों के साथ ही हजारों की नकदी व आईआरसीटीसी की दर्जनों फर्जी आईडी भी मिली। जिसके बाद उसे आरपीएफ थाने लाकर जेल भेज दिया गया। बीते लंबे समय से आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा को क्षेत्र के अवैध टिकटों के कालाबाजारी की सूचना मिल रही थी। पता चला कि गर्मियों की छुट्टियों व शादियों के सीजन में टिकटों की मारामारी के चलते ये दलाल अवैध रूप से तत्काल टिकट निकालकर बेच रहे हैं। इस बीच गुरूवार को औड़िहार प्लेटफार्म पर यात्रियों की चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों के पास से ये टिकट मिले। जिसके बाद उन्हें वाराणसी के दानगंज स्थित रैकेट का पता चला। उन्होंने तत्काल दानगंज स्थित जनसेवा केंद्र संचालक श्रवण कुमार गुप्ता के यहां छापेमारी की और वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से आईआरसीटीसी की 32 फर्जी आईडी समेत 77 हजार 767 रूपए कीमत के 31 तत्काल टिकट, 26 हजार 900 रूपए नकदी, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक स्कैनर, दो मोबाइल, एक नेटसेटर आदि बरामद हुए। जिसके बाद उसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि बीते एक साल में अब तक नकली और अवैध टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कुल 18 लोगों को करीब बीस लाख मूल्य के टिकटों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।