जखनियां : भारतीय सैनिकों व उनके शौर्य के सम्मान में भाजपाईयों ने लगाए गगनभेदी नारे, निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा





जखनियां। भाजपा जखनियां विधानसभा की भारत शौर्य तिरंगा यात्रा मंगलवार को निकाली गई। इस दौरान तिरंगा यात्रा जखनियां तहसील परिसर से निकली। जहां सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय सैनिकों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पांडेय की प्रतिमा पर पहुंचे और वहां सभा हुई। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के मन में देशभक्ति का जोश और जज्बे का असीम भाव प्रदर्शित हो रहा था। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, अभिनव सिन्हा, रामराज वनवासी, विपिन सिंह, संतोष यादव, धर्मवीर राजभर, संदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, दिनेश सिंह, अशोक चौहान, प्रदीप सिंह, अनिल पांडेय, मनोज यादव, प्रशांत सिंह, उमाशंकर यादव, पंकज सिन्हा, अटल सिंह, शिवपूजन चौहान आदि रहे। संचालन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष व आभार कार्यक्रम संयोजक राजेश राजभर ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : आधी रात में फोरलेन पर ट्रक ने मार दिया ब्रेक, पीछे आ रहे ट्रेलर से टक्कर में चालक केबिन में फंसा, ट्रक ले चालक फरार
अब हर मंगलवार को होगा सीएचओ से संवाद, ई-आरोग्य पाठशाला में किया जाएगा क्षमता संवर्धन, बेहतर को मिलेगा सम्मान >>