खानपुर : भुजहुआं में पिकअप में भूसा लादते समय नीचे गिरकर युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, रेफर





सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के भुजहुआं में पिकअप पर भूसा लादते समय से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे फौरन सीएचसी लाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। जंगीपुर के रामपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्ना राजभर पुत्र नाथू भुजहुआं स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। यहां वो पिकअप में भूसा लाद रहा था। इस बीच वो सीधे नीचे आ गिरा। घटना में उसके सिर, पैर आदि में गंभीर चोट आई। जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : बरहपुर में लगातार चोरियों से डर का माहौल, यादव बस्ती में घर में ताला तोड़कर करीब 7 लाख की हुई चोरी
नंदगंज : बेटे की आंखों के सामने बूढ़ी मां ने तोड़ा दम, पहाड़पुर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर >>